पंजाब में मोदी की सुरक्षा में गंभीर चूक

नई दिल्ली/चंडीगढ़। देश के नेतृत्व की सुरक्षा व्यवस्था में चूक के एक बिरले घटनाक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुधवार को पंजाब में हुसैनीवाला के रास्ते से लौटना पड़ा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में इस गंभीर चूक को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया, जिसमें भाजपा ने कांग्रेस पर मोदी से घृणा करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, देश के इतिहास में इससे पहले किसी राज्य सरकार ने जान-बूझकर ऐसा परिदृश्य नहीं बनाया, जहां प्रधानमंत्री को नुकसान पहुंचाया जा सके, लेकिन पंजाब सरकार ने ऐसी कोशिश की।

इसके विपरीत कांग्रेस ने कहा कि यह भाजपा का चुनावी हथकंडा है और फिरोजपुर में पार्टी की रैली में भीड़ न जुट पाने के कारण इस तरह का प्रपंच किया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शाम को चंडीगढ़ में संवाददाता सम्मेलन में सफाई दी कि मोदी की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे, उन्होंने भठिंडा से हुसैनीवाला जाने के लिए सड़क मार्ग चुना और रास्ते में कुछ किसान आ गए।

इससे पहले गृह मंत्रालय ने एक बयान में घटना की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री हुसैनीवाला में शहीद स्मारक के लिए भठिंडा से सड़क मार्ग से जा रहे थे। वहां से करीब 30 किलोमीटर पहले एक फ्लाईओवर पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम कर रखा था।

गृह मंत्रालय के अनुसार मोदी का काफिला वहां फ्लाईओवर पर करीब 15-20 मिनट फंसा रहा। मंत्रालय ने कहा, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में यह गंभीर चूक है। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री के काफिले को वापस भठिंडा हवाईअड्डे की ओर ले जाने फैसला किया गया।

- Advertisement -

गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इस चूक को गंभीरता से लेते हुए इस पर राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक के लिए दिल्ली से भठिंडा पहुंचे हुए थे, जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से आगे जाना था, वहां बरसात और रोशनी कम होने के कारण मोदी ने 20 मिनट इंतजार करने के बाद सड़क मार्ग से जाने का फैसला किया, जिसमें दो घण्टे लग सकते थे। गृह मंत्रालय का कहना है कि इसके लिए पंजाब के पुलिस महानिदेशक से सुरक्षा संबंधी इंतजामों की पुष्टि कर ली गई थी।

गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षा में इस चूक को गंभीरता से लेते हुए सिलसिलेवार ट्वीट कर इसके लिए कांग्रेस की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा, आज पंजाब में जो हुआ वह इस बात का ट्रेलर है कि कांग्रेस पार्टी कैसे सोचती और काम करती है। लोगों द्वारा बार-बार नकारे जाने के कारण ये पागलपन के रास्ते पर हैं। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को आज जो कुछ हुआ उसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट में कहा कि यह प्रधानमंत्री की फिरोजपुर रैली की विफलता छिपाने को लेकर भाजपा की हताशा है। उन्होंने कहा, रैली रद्द होने का कारण ख़ाली कुर्सियॉं रहीं।

- Advertisement -

यक़ीन न हो तो, देख लीजिए और हॉं, बेतुकी बयानबाज़ी नहीं, किसान विरोधी मानसिकता का सच स्वीकार कीजिए और आत्ममंथन कीजिए। पंजाब के लोगों ने रैली से दूरी बनाकर अहंकारी सत्ता को आइना दिखा दिया है।

पंजाब दौरे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था भंग होने की घटना पर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने गंभीर चिंता जताई।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को फिरोजपुर में करीब 40,000 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं को समर्पित करने वाले थे। इस कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जम्मू कश्मीर के
उप-राज्यपाल भी आमंत्रित थे, उनका एक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम था।

SourceUNI

Subscribe to our Newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

एक नजर इन पर भी...

अगर आंखें चकाचक हैं तो इस फोटो में तेंदुआ ढूंढ़ कर दिखाओ

जंगली जानवर कई बार हमारे इतने पास होते हैं लेकिन फिर भी हमारी बेचारी आंखें उन्हें देख नहीं पाती। तेंदुआ तो ऐसा ही एक...

ऋतिक रौशन को लेकर एक्शन थ्रिल्म बनायेंगे करण जौहर!

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर, माचो मैन ऋतिक रौशन को लेकर एक्शन थ्रिल्म बनाने जा रहे हैं। करण जौहर इन दिनो रॉम-कॉम 'रॉकी और रानी...

आँचल पंवार एवं प्रतिज्ञा काग बनी बास्केटबॉल की चैंपियंस

बेंगलुरु। सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा खिलाड़ी सुश्री आँचल पंवार सुपुत्री श्री प्रकाश जी, माता श्रीमती मंजू, मूलनिवासी बेरा रामर, गांव आगेवा, तहसील जैतारण,...

एक करोड़ से अधिक लोगों ने किया सूर्य नमस्कार

नई दिल्ली। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शुक्रवार को दुनिया भर में एक करोड़ से अधिक लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया।...

आयुषी मुलेवा ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर कराटे में दो मेडल जीतकर सीरवी समाज का...

मंदसौर। सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा कराटे व बॉक्सिंग की महिला खिलाड़ी चैम्पियन सुश्री आयुषी सुपुत्री श्री रमेश जी माता श्रीमती ललिता मुलेवा सीरवी...

स्पेसएक्स चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन रवाना हुआ

केप केनवरल(अमेरिका)। स्पेसएक्स नासा के चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना हुआ। उल्लेखनीय है कि स्पेसएक्स ने...

कुछ लोग पंजाब में अराजकता फैलाना चाहते हैं : पुरी

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पंजाब के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए...

बोगादी में शीतला माता भजन संध्या का हुआ आयोजन

मैसूरु। यहॉं की बोगादी ग्राम के सर्व व्यापारी संघ की ओर से रविवार को एक शाम शीतला माता के नाम भजन संध्या का आयोजन...

मान्यवर ब्रांड की मालिक वेदांत फैशन का आईपीओ चार फरवरी को खुलेगा

नयी दिल्ली। पारंपरिक परिधान के ब्रांड मान्यवर की मालिक वेदांत फैशन लिमिटेड का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) चार फरवरी को खुलेगा। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी)...

टिप्स और सारेगामा म्यूजिक के लिए अलबम करेंगी अक्षरा सिंह

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री-सिंगर अक्षरा सिंह टिप्स और सारेगामा म्यूजिक के लिए अलबम करेंगी। बॉलीवुड रैपर बादशाह के चार्ट बस्टर गाना पानी-पानी के...

इस तरह की और खबरें
इस तरह की और खबरें

शिक्षा से व्यक्ति का जीवन सहज और सुगम होता है : जोशी

जयपुर। राजस्थान के जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने...

शोपियां, पुलवामा में दो मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में शनिवार...

चन्द्रयान मिशन की सफलता अमृत वर्षा करने वाला क्षण: भागवत

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (वार्ता) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के...

उग्रवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़, टीआरएफ के 2 उग्रवादी गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को द रेसिस्टेंस फ्रंट...

ओमिक्रोन के लक्षण क्या हैं?

लगभग दो वर्षों से, जनता के लाखों सदस्य जोए...

कोविड वैक्सीन लेने से बचने के लिए नारियल के पेड़ पर चढ़ा आदमी

पुड्डुचेरी/दक्षिण भारत। पुड्डुचेरी के पास कोनेरीकुप्पम गांव में उस...

कानपुर का इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में त्रिमूर्ति फ्रेगरेंस प्राइवेट...

वीवो की जगह टाटा समूह आईपीएल का प्रायोजक होगा

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े व्यवसाय समूह में...

हर हफ्ते पौधों पर आधारित चार खाद्य पदार्थ खाएं, सेहत अच्छी रहेगी

पोषण और आहार विज्ञान में एक पुरस्कार विजेता प्रोफेसर...

धनुष-ऐश्‍वर्या रजनीकांत अलग राह पर

चेन्नई। सेलिब्रिटी जोड़ी धनुष और ऐश्‍वर्या रजनीकांत ने 18...
Exit mobile version