महान व्यक्तित्वों के योगदान को मिटाने का प्रयास हुआ : मोदी

नयी दिल्ली। कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि आजादी के बाद देश की संस्कृति और संस्कारों के साथ-साथ कई महान व्यक्तित्वों के योगदान को मिटाने का प्रयास किया गया, लेकिन आज देश उन गलतियों को ठीक कर रहा है।

स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर इंडिया गेट पर उनकी होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 2047 में देश की स्वतंत्रता के सौवें वर्ष से पहले दुनिया की कोई भी ताकत राष्ट्र को ‘नए भारत’ के निर्माण के अपने लक्ष्य को हासिल करने से नहीं रोक सकती।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमें नेताजी बोस के ‘‘कैन डू’’ और ‘‘विल डू’’ की भावना से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘ये दुर्भाग्य रहा कि आजादी के बाद देश की संस्कृति और संस्कारों के साथ कई महान व्यक्तित्वों के योगदान को मिटाने का काम किया गया।’’

मोदी ने कहा कि ‘बोस ने हममें एक स्वतंत्र एवं संप्रभु भारत होने का विश्वास भरा’ और ब्रिटिश शासकों से गर्व, आत्म सम्मान तथा साहस के साथ कहा कि वह स्वतंत्रता भीख में नहीं लेंगे बल्कि इसे हासिल करेंगे।

- Advertisement -

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐतिहासिक दिन है, एक ऐतिहासिक स्थान है…यह प्रतिमा हमारे राष्ट्र के प्रति उनके योगदान के प्रति एक एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्वाधीनता संग्राम में लाखों-लाख देशवासियों की तपस्या शामिल थी, लेकिन उनके इतिहास को भी सीमित करने की कोशिशें हुईं, पर आज आजादी के दशकों बाद देश उन गलतियों को डंके की चोट पर ठीक कर रहा है।’’

मोदी ने अतीत की गलतियों को ठीक करने की दिशा में डॉ भीम राव आंबेडकर से जुड़े ऐतहासिक स्थानों का निर्माण करने एवं उसे बढ़ावा देने, सरदार पटेल की याद में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण करने और बिरसा मुंडा के सम्मान में जनजातीय गौरव दिवस की शुरुआत किये जाने जैसे कदमों का जिक्र किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों का अब लक्ष्य नेताजी के सपनों को आजादी के सौवें वर्ष में पूरा करने का होगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अंडमान में एक द्वीप का नाम नेताजी के नाम पर रखने और उनकी जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का भी फैसला किया है।

- Advertisement -

प्रधानमंत्री ने अलंकरण समारोह में वर्ष 2019, 2020, 2021 और 2022 के लिए ‘सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार’ भी प्रदान किए। समारोह के दौरान कुल सात पुरस्कार प्रदान किए गए। केंद्र सरकार ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भारत में लोगों और संगठनों के अमूल्य योगदान और निस्वार्थ सेवा को पहचान देने और सम्मानित करने के लिए वार्षिक पुरस्कार की शुरुआत की है।

मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने आपदा प्रबंधन को प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमने राहत, बचाव और पुनर्वास पर जोर देने के साथ सुधार पर भी बल दिया है। हमने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को मजबूत किया, उसका आधुनिकीकरण किया, देश भर में उसका विस्तार किया। अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी से लेकर योजना और प्रबंधन तक, सर्वश्रेष्ठ तौर तरीकों को अपनाया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिन्होंने भारत की धरती पर पहली आजाद सरकार को स्थापित किया था, हमारे उन नेताजी की भव्य प्रतिमा आज डिजिटल स्वरूप में इंडिया गेट के समीप स्थापित हो रही है। जल्द ही इस होलोग्राम प्रतिमा के स्थान पर ग्रेनाइट की विशाल प्रतिमा भी लगेगी।’’ उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा लोकतांत्रिक संस्थाओं, वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को उनके कर्तव्यों की याद दिलाएगी और उन्हें प्रेरित करेगी।

होलोग्राम प्रतिमा को 30,000 लुमेन 4के प्रोजेक्टर द्वारा संचालित किया जाएगा। एक अदृश्य 90 प्रतिशत पारदर्शी होलोग्राफिक स्क्रीन इस तरह से लगाई गई है कि यह आगंतुकों को दिखाई नहीं देती। सरकार ने कहा है कि होलोग्राम का प्रभाव पैदा करने के लिए उस पर नेताजी की थ्रीडी तस्वीर लगाई जाएगी। इस प्रतिमा का आकार 28 फुट ऊंचा और 6 फुट चौड़ा है।

Subscribe to our Newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

एक नजर इन पर भी...

ट्रॉफी फाइटर टीम बनीं केसीपीएल प्रीमियर लीग चैम्पियन

बेंगलूरु। स्थानीय कर्नाटक सीरवी समाज टूर्नामेंट केसीपीएल प्रीमियर लीग का आयोजन बुधवार को होसूर रोड़ स्थित बीके मैदान पर हुआ, जिसमें कुल 12 टीमों...

आरबीएल को लेकर घबराने की जरूरत नहीं : आरबीआई

नई दिल्ली। आरबीएल बैंक की वित्तीय हालत को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगाई जा रही अटकलों के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने...

सुंकदकट्टे में ‘एक शाम गौ माता के नाम’ भजन संध्या का हुआ आयोजन

बेंगलूरु। सोमवार को नवयुवक मंडल सुंकदकट्टे की ओर से तिम्माका कल्याण मंडप में एक शाम गौमाता के नाम सत्संग कीर्तन का आयोजन किया गया।...

उग्रवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़, टीआरएफ के 2 उग्रवादी गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के दो उग्रवादियों और उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर एक उग्रवादी मॉड्यूल का...

सीरवी समाज अटबड़ा का स्नेह मिलन संपन्न

बेंगलूरु। सीरवी समाज अटवड़ा का दसवां वार्षिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन दोड्डनिकुन्दी स्थित गौशाला में आयोजित किया गया। आईमाता की पूजा व अर्चना...

राज्य स्तरीय खेलकूद स्पर्धा में भाग लेकर लौटी छात्रा खिलाड़ियों का स्वागत

बिलाड़ा। कस्बे के श्री आईजी विद्या मंदिर सीनियर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा दसवीं व बारहवीं में अध्ययनरत छात्रा खिलाड़ी बहनों दीपू सीरवी व अनु...

मूक बधिर युवती से बलात्कार, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

जयपुर। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक मूक बधिर युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया...

अबू धाबी में टैंकर विस्फोट के पीछे ड्रोन हमला हो सकता है: पुलिस

दुबई। अबू धाबी में तेल के तीन टैंकरों में ड्रोनों की मदद से विस्फोट किये गये हो सकते हैं और संभवत: इसकी वजह से...

श्री आईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति का चतुर्थ महाधिवेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न

पुना। पुणे शहर की कासरवाडी वडेर में दिनांक 02.01.2022 को श्री आईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति का चतुर्थ महाधिवेशन सफलतापूर्वक सम्पन हुआ्। आयोजन...

इस तरह की और खबरें
इस तरह की और खबरें

हर मैच नहीं जीत सकते, टीम इंडिया के लिये यह अस्थायी दौर है : रवि शास्त्री

मस्कट। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री...

रूस ने यूक्रेन के पूर्वी हिस्से पर हमले तेज़ किए

कीव। यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल से हजारों लोगों...

तूफानों से भरा है बृहस्पति, क्या कभी थमेगा ग्रेट रेड स्पॉट

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया)। बृहस्पति हमारे सौर मंडल में सबसे बड़ा...

2022 आईपीएल सीजन 27 मार्च को हो सकता है शुरू

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल के 2022...

भारत जल्द ही पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा : मोदी

जोहानिसबर्ग, 22 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार...

नेताजी की प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी : अमित शाह

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार...

राजनीतिक मतभेद इतना कैसा कि प्रधानमंत्री मोदी की जान से खेल जाए कांग्रेस : शिवराज

भोपाल/वार्ता। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस...

चंद्रमा की सतह पर उतरने और इतिहास रचने की तैयारी में चंद्रयान-3

बेंगलुरु, 23 अगस्त (भाषा)। भारत इतिहास रचने के करीब...

शिक्षा से व्यक्ति का जीवन सहज और सुगम होता है : जोशी

जयपुर। राजस्थान के जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने...
Exit mobile version